एयरलाइन के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश लगातार जारी है और इसी प्रक्रिया में SpiceJet ने दो भारतीय शहरों के बीच आवागमन के लिए नई विमानों के संचालन की घोषणा की है। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Shivamogga से चेन्नई और हैदराबाद के लिए जल्द ही विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा।
बुकिंग हो चुकी है शुरू
Airline ने यह बताया है कि विमानों का संचालन 10 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। चेन्नई से विमान 10.40 am में प्रस्थान करेगी और Shivamogga Airport पर 12.10 pm में पहुंचेगी। हैदराबाद के लिए विमान 12.35 pm से प्रस्थान करेगी और 2.05 pm में पहुंचेगी। हैदराबाद से रिटर्निंग फ्लाईट 2.40 pm में पहुंचेगी और Shivamogga में 4.10 pm पहुंचेगी।
दोनों शहरों के बीच यात्रियों के लिए बेहतर आवागमन सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यात्रियों के लिए यह आवागमन बेहद ही आसान हो जाएगी। उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।