State Bank of India (SBI) के स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में निवेश कर बढ़िया ब्याज दर का लाभ उठाया जा सकता है। बैंकों के द्वारा special fixed deposit की सेवा दी जाती है जिसकी मदद से उन्हें सामान्य के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलता है। अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से निवेश कर सकते हैं।
कई स्पेशल स्कीम की दी जाती है सेवा
एसबीआई के द्वारा ग्राहकों को SBI Green Deposit, SBI Amrit Kalash, SBI Amrit Vrishti, और SBI Sarvottam की सेवा दी जा रही है। SBI Green Deposit स्कीम का टेन्योर 1111 दिन का होता है यानी कि इस में ग्राहक 1111 दिन के लिए अपना रकम निवेश करते हैं। इसपर सामान्य ग्राहकों को 6.65 per cent interest rate दिया जाता है।
वहीं सीनियर सिटीजन को इस टेन्योर पर 7.15 per cent ब्याज दर दिया जा रहा है। 3 वर्षीय एफडी पर 6.75 per cent ब्याज दर मिल रहा है। एसबीआई में निवेश करना ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है।