भारतीय विमान को लगातार बम से उड़ानें की धमकियां सामने आ रही हैं। एक बार फिर से इसी तरह की धमकी सामने आई है जिसमें मंगलवार को IndiGo Airlines flight को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया गया कि यह विमान कोलकाता से जयपुर आ रहा था और इसमें 183 यात्री सवार थे। इसी दौरान पायलट को यह जानकारी मिली कि फ्लाईट में बम है।
IndiGo Airlines flight को मिली बम से उड़ानें की धमकी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जब अप्लाई पायलट को यह धमकी मिली तब पायलट ने तुरंत ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क किया और विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। Indigo Airlines flight 6E-394 ने जयपुर से 2:58 pm में प्रस्थान किया था।
फ्लाईट जयपुर एयरपोर्ट पर 5:19 pm में लैंड करने वाली थी। लैंडिंग के तुरंत बाद ही पायलट को फ्लाईट में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद पायलट ने विमान को 5:14 pm में Jaipur Airport के Tango Taxi Area में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।