दुबई में चैरिटेबल गोल्ड के तहत कई लोगों को बिना किसी परेशानी के उमराह पर भेजने की व्यवस्था की गई है। Dubai Awqaf and Minors Affairs Foundation (AMAF) के द्वारा उमराह करने के इच्छुक 80 योग्य उम्मीदवारों के लिए निशुल्क उमराह की सुविधा प्रदान की है।
लिमिटेड इनकम वाले लोगों की दी जाएगी यह सुविधा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि लिमिटेड इनकम वाले लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाती है। दरअसल डिपार्टमेंट के द्वारा ‘Umrah of a Lifetime’ नामक पहल शुरू की गई है जिसकी मदद से Dar Al Ber Society को Dh100,000 प्रदान किया है। इसकी मदद से जरूरतमंद लोगों के लिए या फिर जिनके पास उमराह के लिए पर्याप्त इनकम नहीं है उन्हें इसकी मदद दी जाती है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह ट्रिप 7 दिन का होगा और इस दौरान तीर्थ यात्री मक्का और मदीना में ट्रेवल कर सकेंगे। मक्का और मदीना में तीर्थ यात्रियों के रहने की सारी सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा वीजा सेवा भी प्रदान की जाएगी।