इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। आरोपी के पास से सोना 7 नवंबर 2024 को बरामद किया गया है।
दुबई से आया था आरोपी
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी दुबई से आया था और वह अपने रेक्टम में सोने को छिपाकर लाया था। आरोपी के पास 3 oval shaped capsules बरामद किया गया है।
आरोपी के पास करीब 1124 grams सोना बरामद किया गया है। आरोपी को Customs, Act 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। खाड़ी देशों से कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती है जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लेते हैं। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1854481894877851821?t=ATx0ktQZ2qvZqRmK-tLUVw&s=08