सोमवार को Paris-New Delhi Air India flight को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जयपुर पहुंचने के बाद पायलट ने विमान को आगे ले जाने से मना कर दिया जिसके बाद यात्रियों को रोड मार्ग से दिल्ली भेजा गया। इस मामले में यात्रियों ने नाराजगी व्यक्ति की है और उन्होंने कहा है कि इस कारण उन्हें घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा।
Air India ने नहीं की फ्लाईट की व्यवस्था
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की गई बल्कि उन्हें सड़क मार्ग के द्वारा दिल्ली भेजा गया क्योंकि फ्लाइट की व्यवस्था करने में उससे अधिक समय लग सकता था। यह बताया गया है कि दिल्ली में कुहासे के कारण विमान को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।
Flight डायवर्ट होकर जब जयपुर पहुंची इसके बाद यात्रियों का काफी समय नुकसान हुआ। इसके बाद यात्रियों में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किया जिसमें बताया कि उन्हें इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि उन्हें 5 घंटे एयरक्राफ्ट के अंदर बिताने के लिए कहा गया और इसके बाद फिर जयपुर से दिल्ली के लिए बस की व्यवस्था की गई। यह सब काफी बुरा अनुभव देने वाला था।