Airlines के द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर ऐसे डिस्काउंट की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से वह काफी कम कीमत में यात्रा पूरी कर सकते हैं। इस बार Indigo के द्वारा ‘Student Special’ fare की घोषणा की गई है। यात्री आसानी से IndiGo website या mobile app से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
‘Student Special’ fare ऑफर में किस तरह मिलेगा लाभ?
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस ऑफर की मदद से छात्र बिना किसी एडिशनल चार्ज की फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं। साथ फ्लाईट टिकट पर 6% की छूट भी दी जा रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए छात्र का 12 वर्ष की उम्र शादी होना जरूरी है साथ ही उसके पास वैध school/university ID card होना चाहिए।
कैसे करें टिकट की बुकिंग?
छात्र एयरलाइन की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप से बुकिंग के दौरान ‘Students’ option में जाएं और फिर अपनी आईडी कार्ड दिखाएं ताकि ऑफर का लाभ मिल सके। ध्यान रहे कि इस ऑफर के तहत लिमिटेड सीट उपलब्ध हैं इसलिए जल्द बुकिंग करें।