श्री गंगानगर जिले से एक घटना सामने आई है जिसमें छोटी सी नादानी के कारण एक बच्ची की जान चली गई। इस बात की जानकारी दी गई है कि 14 वर्षीय बच्ची ने गोभी के पत्ते को खा लिया था जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होती चली गई और आखिरकार उसकी जान चली गई।

गोभी के पत्ते खाने से कैसे गई जान?
दरअसल 14 वर्षीय बच्ची ने अपने ही खेत से गोभी के पत्ते को लेकर खाया था जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे और कमजोरी होने लगी। इसके बाद भी वह घर आई और इसकी जानकारी परिजनों को दी। उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। यह घटना 18 नवंबर की है जब उसने अपने खेत से गोभी के पत्ते को खाया था।
बीमार होने के बाद उसका इलाज करीब एक सप्ताह चला जिसके बाद 24 दिसंबर को उसकी जान चली गई। जांच में पता चला कि बच्चे की चाची ने गोभी पर पेस्टिसाइड डाला था। जिसे उठाकर लड़की ने सीधे खा लिया था।
सावधानी से करें इस्तेमाल
इसलिए यह जरूरी है कि हरी सब्जियों को इस्तेमाल से पहले काफी अच्छी तरह धोना चाहिए।





