राजस्थान के किशनगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक Kanaram Jat किसान के अकाउंट में 16 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। Chhota Lamba में रहने वाले प्रवासी ने अपना बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में Rs 16 lakh प्राप्त किए है।
किसान ने पैसों का इस्तेमाल करके चुका दिया लोन
इसके बाद किसान ने हो फैसला लिया है वह काफी हैरानी भरा है क्योंकि उस किसान ने उस में से 15 लाख रुपए का इस्तेमाल लोन चुकाने में कर दिया है। उस किसान पर करीब 15 लाख रुपए का लोन था जिसे चुकाने के लिए किसान ने 2 से 4 जनवरी के बीच तीन ट्रांजैक्शन में 5 लाख रुपए चुकाया है।
किसान के खाते में कैसे गया रकम?
दरअसल बैंक के अधिकारी की गलती के कारण ही लाखों का रकम किसान के अकाउंट में चला गया। यह अमाउंट New India Insurance Company के crop insurance premium के लिए भेजना था। इस गलती का पता चलते ही बैंक ने तुरंत किसान को कॉन्टैक्ट किया लेकिन किसान का कहना है कि उन्होंने इस रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए कर दिया है। अब वह पैसे नहीं चुका सकते। अब बैंक अपना रकम वापस लेने के लिए लीगल तरीके का इस्तेमाल कर रहा है।