सऊदी और भारत के बीच हाल ही में इस साल Haj agreement साइन किया गया है। एग्रीमेंट के तहत देते हैं किया गया है कि 1 लाख से भी अधिक Muslim तीर्थ यात्री भारत से सऊदी के लिए हज पर इस साल जाएंगे। गुरुवार को सऊदी के द्वारा इस संबंध में बयान भी जारी किया गया है।
1,75,025 Muslim pilgrims जाएंगे हज पर
इस बात की जानकारी दी गई थी कि इस साल हज पर 1,75,025 Muslim pilgrims जाएंगे। यह एग्रीमेंट Minister of Minority Affairs Kiren Rijiju और सऊदी के Minister of Hajj and Umrah Tawfiq Bin Fawzan Al-Rabiah के बीच साइन किया गया है। Haj-2025 के लिए यह एग्रीमेंट साइन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एग्रीमेंट को स्वीकार किया है। तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उत्तरदायित्व की बात कही है। वहीं सऊदी ने भी इस पवित्र पार्टनरशिप के लिए बयान जारी किया है। कहा गया है कि वह तीर्थ यात्रियों के इस स्प्रिचुअल जर्नी के सहभागी होकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।