नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Realme के द्वारा P3x 5G और P3 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर भी मंगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 processor से लैस है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है Realme P3X 5G के स्पेसिफिकेशन?
यह Realme P3X 5G स्मार्टफोन MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 6400 processor से लैस है। इसमें 6-nm architecture और octa-core processor दिया गया है। वहीं इसमें 2.5 GHz की क्लॉक स्पीड और six Cortex A55 cores दिया गया है। 6GB और 8GB RAM दिया गया है। इसमें 10GB expandable RAM technology भी दिया गया है। वहीं इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसमें F/1.8 aperture और एक LED flash के साथ 50-megapixel primary sensor भी दिया गया है। Realme P3X 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है। 45W fast charging technology से लैस है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्ट फोन के 6GB RAM model की कीमत Rs 13,999 है और 8GB RAM मॉडल की कीमत Rs 14,999 है। 28 फरवरी से इसपर सेल शुरू होने वाला है।