सऊदी में हज पर जाने की प्लानिंग कर तीर्थ यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। Saudi Ministry of Health (MoH) के द्वारा यह कहा गया है कि उमराह की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए meningitis vaccine लेना जरूरी है।

तीर्थ यात्रियों को बीमारी से बचाने के लिए लिया गया फैसला
बताने चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह फैसला तीर्थ को बीमारी से बचाने के लिए दिया गया है। मंत्रालय के द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि तीर्थ यात्रियों को यात्रा के करीब 10 दिन पहले यह वैक्सीन लेना जरूरी है। इसके अलावा यदि ध्यान रखने की जरूरत है कि जिन लोगों ने पिछले 5 सालों में यह वैक्सीन एक भी बार लिया है उन्हें दोबारा वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है।
इस वैक्सीन के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए adult vaccination clinics में Sehhaty application के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है कि लोग इस वैक्सीन को लेने के बाद ही यात्रा करें वरना बीमार होने की संभावना है और यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।




