ओमान में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जांच की जा रही है ताकि इन आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। Royal Oman Police (ROP) के द्वारा इसी तरह के मामले में दो अरबी नागरिकता के लोगों की गिरफ्तार की गई है।
Muscat में चोरी के आरोप में किए गए गिरफ्तार
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि South Al Batinah Governorates और मस्कट में कई घर में लगातार चोरी करने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के द्वारा ऑनलाइन बयान में क्या कहा गया है कि Muscat Governorate Police Command के द्वारा अरबी नागरिकता के दो लोगों को कुछ दुकानों में चोरी का आरोप लगा है। आरोपी ने Muscat और South Al Batinah Governorates में चोरी की है। इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।