कोरोना के मध्य नजर सभी देशों ने पाबंदी लगानी शुरू कर दी है
तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के मध्य नजर सभी देशों ने पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। इसी बीच सऊदी और कुवैत को जाने वाले प्रवासी भारतीय यूएई में ही फंस गए हैं। इन सभी लोगों को यूएई से होकर सऊदी और कुवैत जाना था। लेकिन मौजूदा पाबन्दियों के कारण ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण भारतीय प्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय दूतावास की तरफ से एक अहम सूचना जारी
इसी बीच अबू धाबी में भारतीय दूतावास की तरफ से एक अहम सूचना जारी की गई है। यह सूचना उन सभी भारतीय प्रवासियों के लिए जो अभी यूएई में फंसे हैं और उन्हें यूएई से होकर सऊदी और कुवैत जाना था।
कोरो ना से जुड़ी मौजूदा पाबंदियों के कारण अब दुबई या अबू धाबी से होकर सऊदी या कुवैत नहीं जा सकेंगे।
इस सूचना में कहा गया है कि कोरोना से जुड़ी मौजूदा पाबंदियों के कारण अब दुबई या अबू धाबी से होकर सऊदी या कुवैत नहीं जा सकेंगे। इसलिए सभी भारतीयों से यह निवेदन किया जाता है कि किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले वहां से जुड़े कोरोना से बचाव के नियमों से अवगत जरूर हो जाएं।
पाबन्दी हटने के बाद ही किसी यात्रा की प्लैनिंग की सलाह दी गई है
वहीं जो भी लोग अभी यूएई में फंसे हुए हैं। उन्हें भारत वापस अा जाने की सलाह दी गई है और पाबन्दी हटने के बाद ही किसी यात्रा की प्लैनिंग की सलाह दी गई है।