भारत सरकार के द्वारा युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएम श्री विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का विस्तार केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा मिलकर किया जाएगा। इस योजना के तहत जिन विद्यालयों के जरिए विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा उनका चयन कर लिया गया है।
किस तरह से इस योजना के तहत छात्रों को पहुंचाया जाएगा लाभ?
बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत पीएम श्री विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। यहां पर नई तकनीक से लैस क्लासरूम से विद्यार्थियों के लिए नई दुनिया मिलेगी। कहा गया है कि इस योजना के प्रारंभिक चरण में जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक विद्यालय का चयन किया जाएगा और वहां पर विद्यार्थियों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक की पढ़ाई कराई जाएगी।
इस योजना का मकसद छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति से अवगत कराना और उनके लिए बेहतर गुणवत्ता से लैस शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना है। कहा गया है कि इसके लिए पर्याप्त तैयारी की गई है और आगे जरूरत के हिसाब से और भी सुविधाएं दी जायेंगी।