बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए नए फिक्स डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की जाती है। स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम के जरिए ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिलता है। इस बार ग्राहकों के लिए नया रिटेल टर्म डिपॉजिट “bob Square Drive Deposit Scheme,” को लॉन्च किया गया है।

कितने दिन का है bob Square Drive Deposit Scheme?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह एक 444-day term deposit scheme होगा। इसमें निवेश करने वाले जनरल ग्राहकों को 7.15% p.a का ब्याज दर दिया जाएगा। सीनियर सिटीजन को 7.65% p.a. तक का ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.75% p.a तक का ब्याज दर दिया जाएगा। वहीं non-callable deposits पर ग्राहकों को 7.80% p.a. का ब्याज दर दिया जा रहा है।
ग्राहक Bank of Baroda के किसी भी ब्रांच में FD स्कीम खोल सकते हैं। नए कस्टमर को फिक्स डिपाजिट अकाउंट खोलने के लिए सेविंग अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों के लिए इस स्कीम को 7 अप्रैल 2025 को लांच किया गया है।




