उनके मालिकों को सभी तरह के जुर्माने से भी मुक्ति दी गई
ओमान के बाहर फंसे ऊंट और उनके मालिकों के लिए खुशखबरी है। ओमान की Ministry of Agriculture, Fisheries, and Water Resources ने बयान जारी कर कहा है कि सल्तनत से बाहर फंसे सभी ऊंटों को प्रवेश की अनुमति है। वहीं उनके मालिकों को सभी तरह के जुर्माने से भी मुक्ति दी जाती है यानी कि उनका किसी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा।
जारी किया गया है बयान
जारी बयान में कहा गया है कि बढ़ रहे कोरोना पर लगाम लगाने के लिए ओमान ने अपने land बॉर्डर्स को बंद कर दिए हैं। लेकिन ऊंट और उनके मालिकों को ओमान में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। साथ ही उनके मालिकों पर September 2020 से लेकर March 2021 के अंत तक के सभी तरह के जुर्माने से भी छूट दी जाती है।