बीती शाम ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी दूतावास पर बड़ा मिसाइल हमला किया था. इस हमले के बाद सऊदी अरब ने अनिश्चितकाल के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. सऊदी सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद WWE का रियाद में होने वाला नाइट ऑफ चैंपियंस इवेंट मुश्किल में पड़ गया है. इस वक्त स्टाफ, उपकरण और टीम के स्दस्य बढ़ती लॉजिस्टिकल चुनौतियों का सामना कर रही हैं, जिससे कई स्टार्स ग्राउंडेड हैं और इवेंट के रद्द होने की आशंका बढ़ गई है.
सऊदी अरब ने कमर्शियल एयरप्लेन के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया
ईरान और इजरायल के बीच तनाव का असर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट पर भी देखने को मिल रहा है. सऊदी अरब ने कमर्शियल एयरप्लेन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. ऐसे में ट्रैवल और इक्विपमेंट शिपमेंट भी बाधित हो गए हैं. WWFOld School की एक रिपोर्ट में कुछ WWE कर्मचारी पहुंच चुके हैं, लेकिन कई स्टार्स अभी भी ग्राउंडेड हैं क्योंकि तनाव बढ़ रहा है. जिसके वजह से वह सऊदी नहीं पहुंच सके हैं.
दोहा में आज सुबह विस्फोटों की आवाज
आज सुबह दोहा में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. यह ईरान के द्वारा दोहा में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया था. नाइट ऑफ चैंपियंस के लिए एरीना सेट करने के लिए WWE क्रू के कुछ सदस्य पहले से ही सऊदी अरब में हैं. WWE सुपरस्टार्स को बुधवार को किंगडम का दौरा करना था. अभी ये कहा नहीं जा सकता है कि WWE नाइट ऑफ चैंपियंस रद्द होगा या नहीं.




