संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के किंग फैसल रोड पर एक दुर्घटना घटी. एक मिनी बस जो कामगारों को लेकर कंपनी यात्रा कर रही थी तभी गाड़ी में धुआं उठने लगा और तुरंत ड्राइवर ने गाड़ी को रोका.
गाड़ी के अंदर बैठे 10 कामगारों को तुरंत बाहर निकलने के लिए ड्राइवर ने कहा जिसके बाद सारे काम कर बाहर निकल गए. और पल भर में देखते ही देखते गाड़ी लपटों में तब्दील हो गई. पुलिस को सूचना देने के उपरांत सिविल डिफेंस की टीम 2:40 पर पहुंची और अग्निशामक के दो कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.
ड्राइवर के तुरंत निर्णय लेने के वजह से दसों कामगारों के जीवन बच गए और किसी भी प्रकार की बुरी खबर नहीं आई.GulfHindi.com
साल के अंत से पहले एक और बड़ा विमान हादसा. 2 दर्जन से ज़्यादा लोगो की मौत, लैंडिंग के समय फिसल गया फ्लाइट.
साल के अंत होने से पहले एक और बड़े विमान दुर्घटना ने दुनिया को फिर से हिला दिया हैं। दक्षिण कोरिया में रविवार, 29 दिसंबर 2024 को...
Read moreDetails