Kuwait-Delhi Flight: बम की खबर से हड़कंप, कुवैत से आ रही फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट, 180 यात्री थे सवार
कुवैत से दिल्ली आ रही IndiGo की फ्लाइट में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विमान के अंदर बम होने की धमकी मिली। पायलट ने तुरंत एहतियात बरतते हुए विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया। इस फ्लाइट में कुल 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। सुरक्षा एजेंसियों ने घंटों तक विमान की सघन तलाशी ली, जिसके बाद ही उसे आगे जाने की इजाजत दी गई।
एक और जरूरी खबर: सऊदी अरब में Consulting कंपनियों की चांदी खत्म, अब काम दिखाने पर ही मिलेगी पेमेंट, PIF का कड़ा फैसला।
धमकी मिलने के बाद क्या कार्रवाई हुई?
फ्लाइट 6E 1232 जब अपने रास्ते पर थी, तभी एक टिश्यू पेपर या कागज पर बम की धमकी लिखी हुई मिली। इसे देखते ही क्रू ने पायलट को सूचित किया और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत अहमदाबाद एयरपोर्ट (SVPI) पर सुबह 6:40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को तुरंत रनवे से दूर एक आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया ताकि एयरपोर्ट का बाकी कामकाज प्रभावित न हो।
सुरक्षा जांच में क्या मिला?
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और CISF ने सुरक्षा घेरा बना लिया। बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने केबिन और कार्गो की बारीकी से जांच की। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान करने के लिए यात्रियों की हैंडराइटिंग के सैंपल भी लिए हैं। खुशकिस्मती से जांच में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी झूठी साबित हुई।
यात्रियों को कब मिली राहत?
जांच प्रक्रिया पूरी होने में काफी समय लगा और यात्री करीब 10 घंटे तक अहमदाबाद में ही फंसे रहे। IndiGo ने यात्रियों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया। सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बाद विमान ने शाम को करीब 4:20 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।





