सऊदी अरब में शुक्रवार को फिर से संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित लोगों से ज़्यादा आयी है. सऊदी रिपोर्ट्स के
अनुसार 2642 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 2693 लोगों के ठीक होने की सूचना भी सऊदी अरब के मंत्रालय ने जानकारी दी है. ये आंकड़े पिछले 24 घंटों के हैं और कुल आंकड़ों की बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या 67,719 और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39, हज़ार तीन हो गई है.
साऊदी सऊदी किंगडम के मंत्रालय ने 13 मौतों की भी सूचना जारी की है और कूल देहांत की संख्या ख़बर लिखे जाने तक 369 बतायी गई है.
नए संक्रमण की लिस्ट:
रियाद:856
जेद्दा: 403
मक्का: 289
मदीना: 205
दम्मम: 194
62% संक्रमित प्रवासी कामगार हैं और मात्र 38% नए मामले साउदी नागरिकों के हैं.GulfHindi.com
UAE : VISA आवेदन के लिए सैलरी और डिग्री अनिवार्य, कामगारों के पास होना चाहिए 2 साल का अनुभव
संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए Golden Visa की सुविधा दी जाती है। इस वीजा की मदद से प्रवासियों को वहां पर रहने और काम करने...
Read moreDetails