30 सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला
सऊदी के अधिकारियों ने residency permits, exit/return और visit visas की वैधता को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह नियम उन देशों पर लागू होगा जिनपर कोरोना वायरस के कारण अभी फिलहाल प्रतिबन्ध लगा हुआ है।
इसके लिए ना तो आपसे कोई शुल्क लिया जाएगा और न हीं आपको कहीं जाने की जरूरत है यानी कि यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक हो जाएगा।
किन देशों को मिला है इसका लाभ?
Argentina, Brazil, Indonesia, South Africa, Pakistan, Turkey, Lebanon, Egypt, India, Ethiopia, the UAE, Vietnam और Afghanistan के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ दिया गया है।
IATA ट्रैवल पास को जल्द ही मंजूरी
मिली जानकारी के अनुसार सऊदी IATA ट्रैवल पास को जल्द ही मंजूरी देने वाला है और जल्द ही IATA ट्रैवल पास होल्डर्स को यात्रा की अनुमति भी दे दी जाएगी। यह मौजूदा यात्रा स्थिति में परिवर्तन का सकारात्मक संकेत है।
Saudi Arabia to accept #IATATravelPass 🇸🇦
KSA's acceptance will demonstrate how digital solutions can effectively manage #COVID19 vaccine & test certificates for travel. Thanks to @ksagaca @Saudi_Airlines @SDAIA_SA @TawakkalnaApp for their support.👉 https://t.co/nVBwyce6r2 pic.twitter.com/viDLURd1DH
— IATA (@IATA) August 18, 2021
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धीरे धीरे यात्रा नियमों में छूट मिलेगी और सभी को यात्रा को अनुमति होगी। हालांकि, प्रतिबंधित देशों को इसका लाभ मिलेगा या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है।