वाहन चालकों से अपील की है कि अपने वाहन के इंजन चलते हुए न छोड़े
शारजाह में ‘Secure to Stay Safe’ नामक अभियान चलाया गया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि अपने वाहन के इंजन चलते हुए न छोड़े। साथ ही कोई भी कीमती वास्तु वाहन में न छोड़े। कार का दरवाजा खुला न छोड़े।
कार को चोरी होने से बचा सकती
वहीं एक अच्छी anti-theft car alarm system का इस्तेमाल आपके कार को चोरी होने से बचा सकती है। अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने वाहन का किस तरह और अच्छे से ख्याल रख पाएं।
यहां करें शिकायत
इस तरह की शिकायत के लिए शारजाह पुलिस को 901 और इमरजेंसी के लिए 999 और toll-free number 800151 या www.shjpolice.gov.ae/guard पर संपर्क करें।