समस्या यह है कि भारत में उनके लिए पर्याप्त काम न होने की वजह से वह ऐसा करने से कतराते हैं
कई ऐसे प्रवासी भी खाड़ी देशों में रहते हैं कि जो अब वापस भारत लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन समस्या यह है कि भारत में उनके लिए पर्याप्त काम न होने की वजह से वह ऐसा करने से कतराते हैं। तो अगर आप भी ऐसी ही लिस्ट में आते हैं जो वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस बाबत परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इस प्रोजेक्ट से उन लोगों को मदद मिलेगी जो वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं
शनिवार शाम केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने दुबई में बताया है कि प्रवासियों के लिए इस साल करीब 12 प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई है। इस प्रोजेक्ट से उन लोगों को मदद मिलेगी जो वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य के आने वाले वार्षिक बजट में इन प्रोजेक्ट की घोषणा की जाएगी। इससे लौट रहे प्रवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिना झिझक के वो वापस लौटने में सहज महसूस करेंगे।
केरल सरकार के साथ भी वह मिलकर काम करने की अपील
वहीं प्रवासियों की बेहतर तरीके से काम की तारीफ की गई है और कहा गया है कि केरल सरकार के साथ भी वह मिलकर काम करें। उन्हें सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी और उनकी बेहतरी की हर संभव कोशिश की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने प्रवासियों की तारीफ करते हुए बताया है कि उन्होंने कोरो ना महामारी के दौरान बहुत ही साहस दिखाया है। उन्होंने इस बात की सराहना की है।