एप्पल के कई नए आउटलेट खुलने
संयुक्त अरब अमीरात में एप्पल के कई नए आउटलेट खुलने जा रहे है। जाहिर सी बात है अगर नए आउटलेट खुलेंगे तो नौकरी की संभावना होगी ही। यानी कि संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि अबु धाबी में Al Maryah Island में चौथा स्टोर खोलने जा रही है।
इन पदों पर है वेकैंसी
इसी कारण कई तरह की वेकैंसी की बात कही गई है। इसमें कई तरह के पदों पर वेकैंसी मौजूद है, जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है। सबसे पहले बिजनेस एक्सपर्ट के लिए आपको बिजनेस की जानकारी अच्छी तरह होनी चाहिए। किस तरह से बिजनेस में तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी भी जानकारी होनी चाहिए।
Operations Expert पद पर काम करने के लिए जल्दी सोचना और प्रोब्लम सॉल्विंग का गुण होना चाहिए। यहां पर कई भाषाओं को जानने वाले लोगों कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी। Specialist के पद पर काम करने के लिए तकनीक की जानकारी, एप्पल प्रोडक्ट और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
Creative के पद पर काम करने के लिए ग्रुप को समझाने का गुण और ग्राहकों के लिए काम करने की समझ होनी चाहिए। Business Pro के पद के लिए 3 से 5 साल का बेहतरीन अनुभव होना चाहिए। बिजनेस में तकनीक के इस्तेमाल की समझ आदि जैसे गुणों की आवश्यकता है।