Foundation Day के मौके पर सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थान की छुट्टी रहेगी
22 फरवरी को Saudi Foundation Day के मौके पर सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थान की छुट्टी रहेगी। इस दिन को सऊदी सरकार ने आधिकारिक छुट्टी का ऐलान किया है। सभी कामगारों को इस दिन छुट्टी मिलेगी।
Saudi Labor Law के आर्टिकल 107 क्या कहता है?
लेकिन अगर फिर भी अगर कोई कामगार से इस दिन काम करवाता है तो सऊदी लॉ इस बाबत क्या निर्देश देता है। Saudi Labor Law के आर्टिकल 107 के मुताबिक अगर कोई कंपनी कामगारों से Saudi Foundation Day के दिन भी काम कराती है तो उसे ओवरटाइम माना जायेगा और कामगार को अधिक पैसे मिलेंगे।
इसीलिए अगर कोई भी कंपनी Saudi Foundation Day के दिन भी काम कराती है तो उसे कामगार को अधिक पैसे देने होंगें क्योंकि यह ओवरटाइम कहलाएगा।