इस बार के चुनाव में कई उलटफेर तो देखने को मिले ही हैं वहीं नए प्रयोग और नई विचारधारा के लोग की राजनीति में आकर कुछ अलग करने की चाहत दिखा रहे हैं. आपको पिछले एपिसोड में हमने बताया था कि पंजाब के गुरदेव सिंह ने कैसे अपने सैलरी को मात्र ₹1 लेकर और बिना किसी सिक्योरिटी गार्ड के केवल साइकिल से आम आदमी का विधायक बनने का चेहरा पेश किया.
आज की कड़ी में जानिए कि भारत के खूबसूरत राज्य उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखने वाले उमेश कुमार के बारे में.
पेशे से पत्रकार उमेश कुमार (Umesh Kumar MLA Uttarakhand) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और उन्हें उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा से विजय मिला. विजय मिलने के बाद विधायक उमेश कुमार ने घोषणा किया कि वह अपने विधायक होते हुए मिलने वाले तनख्वाह से केवल अनाथ बच्चियों की शादी और गरीब बच्चों को मदद देंगे उसका ₹1 भी वह निजी कार्य में खर्च नहीं करेंगे.
राजनीति में नए चैप्टर जुड़ रहे हैं वहीं इस नए चैप्टर से नई कहानियां भी भारत में अब सामने आ रही हैं जहां पर नया वर्ग राजनीति में प्रवेश ले रहा है और राजनीति को एक सामाजिक दिशा के साथ नए समाज के निर्माण में लग रहा है.
मेरी विधायक की तनख़्वाह अनाथ बच्चियों की शादी और गरीब बच्चों की मदद के लिए इस्तेमाल की जाएगी , उसका एक रुपया भी निजी खर्च नहीं होगा ।
— Umesh Kumar (@Umeshnni) March 15, 2022
ट्विटर के माध्यम से उमेश कुमार ने यह घोषणा किया और घोषणा के साथ ही लोगों की प्रतिक्रियाएं उन्हें मिलनी शुरू हो गई जिसमें लोगों ने इस बाबत उन्हें धन्यवाद किया है.