पूरी खबर एक नजर,
- टीका नहीं लिया है तब भी नॉर्मल तरीके से प्रवेश की अनुमति।
- घरेलू कामगारों को भी मिल रही यह सुविधा।
- पिछले महीने ही आंतरिक मंत्रालय ने की थी इस बात की घोषणा।
- नेगेटिव पीसीआर टेस्ट भी प्रस्तुत नहीं करना है।
- Institutional और home quarantine को भी हटा लिया गया है।
घरेलू कामगारों को मिल रही यह सुविधा उनके लिए काफी मायने रखती है
सऊदी में घरेलू कामगारों को एक नई सुविधा मिली है जिसकी उम्मीद अभी फिलहाल नहीं की जा रही थी। हालांकि सऊदी में यात्रा को लेकर कई तरह की सहूलियत दी गई है लेकिन घरेलू कामगारों को मिल रही यह सुविधा उनके लिए काफी मायने रखती है।
जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है उन्हें सऊदी में नॉर्मल तरीके से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है
General Authority of Civil Aviation (GACA) ने बताया है कि ऐसे घरेलू कामगार जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है उन्हें सऊदी में नॉर्मल तरीके से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा यात्रियों को पीसीआर टेस्ट सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है।
बिना किसी परेशानी और नॉर्मल तरीके से घरेलू कामगार सऊदी में प्रवेश कर सकते हैं
बताते चलें कि बिना किसी परेशानी और नॉर्मल तरीके से घरेलू कामगार सऊदी में प्रवेश कर सकते हैं। पिछले महीने ही आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की घोषणा कर दी थी सभी को प्रवेश की अनुमति होगी चाहे उनका टीकाकरण स्टेटस कुछ भी हो। इसके अलावा नेगेटिव पीसीआर टेस्ट भी प्रस्तुत नहीं करना है और institutional और home quarantine में भी सहूलियत मिली है।