पूरी खबर एक नज़र,
- रेसीडेंसी वीजा को लेकर नए नियम लागू
- अब रेजिडेंसी के प्रूफ के तौर पर Emirates IDs ही काफी होगा
रेसीडेंसी वीजा को लेकर ऐसे नियम लागू किए गए हैं जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है
संयुक्त अरब अमीरात में रेसीडेंसी वीजा को लेकर ऐसे नियम लागू किए गए हैं जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। यह नियम आज से लागू भी हो जायेगा। घोषणा की गई है कि residency visa stamp को कैंसिल कर दिया गया है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security ने बताया है कि यह सुविधा लोगों की बेहतरी के लिए लिया गया है।
बता दें कि अब रेजिडेंसी के प्रूफ के तौर पर Emirates IDs ही काफी होगा। यानी कि अब UAE residents को अपने पासपोर्ट पर रेजिडेंसी वीजा का स्टाम्प लगाने की जरूरत नहीं होगी। स्टाम्प पर sponsor details, जारी होने की तारीख, expiry date, और residency file number जैसी जानकारी अंकित रहती है।
अब residency visas और Emirates IDs का जारी होना या रिन्यू होना एक ही एप्लीकेशन में हो जाएगा
यानी कि अब residency visas और Emirates IDs का जारी होना या रिन्यू होना एक ही एप्लीकेशन में हो जाएगा। इससे लोगों को काफी परेशानी से बचने में मदद मिलेगी और समय की भी बचत होगी।