Dh12 million की जीत
अबू धाबी में रहने वाले Rashid Manzur Ahmad नामक पाकिस्तानी प्रवासी ने Big Ticket raffle draw में Dh12 million जीत लिया है। उन्होंने 23 जुलाई को दूसरा टिकट खरीदा था जिसके बाद उन्हें यह जीत मिली है।
उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें कुछ ना कुछ मिलेगा लेकिन इतना बड़ी जीत की खबर सुनकर उनके होश उड़ गए और उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। उन्हीं बताया कि कुछ पैसे से वह लोन चुकाएंगे और बाकी अपने बच्चों के पढ़ाई में लगाएंगे।
इन्हे भी मिली जीत
बताते चलें कि इनके अलावा Sajikumar Sukumaran ने Dh1 million और Tausif Akhter ने भी Dh100,000 जीत लिया है। Sharon Cabello को Dream Car BMW X5 मिला है।