सभी तरह के वीजा होल्डर्स को उमराह करने की अनुमति
हज और उमराह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी ने यह साफ कर दिया है कि सभी तरह के वीजा होल्डर्स को उमराह करने की अनुमति होगी। यानी कि आपके पास कौन सा वीजा है यह मायने नहीं रखता है, आप हर हाल में उमराह कर सकते हैं।
प्रति साल 30 million तीर्थयात्रियों के क्षमता का लक्ष्य
Saudi Vision 2030 के तहत 2030 तक प्रति साल 30 million तीर्थयात्रियों के क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। इसी के मद्देनजर यह सारे फैसले लिए जा रहे हैं। आपके पास टूरिस्ट, कमर्शियल या वर्क किसी भी तरह का वीजा हो तो भी आप आसानी से उमराह कर सकते हैं।
हालांकि, इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना काफी जरूरी है। उमराह पर जाने से पहले सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखना चाहिए। मेडिकली फिट होने के बाद ही यात्रा शुरू करें।