टूरिस्ट और फैमिली वीजा को जारी करना बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत आंतरिक मंत्रालय ने सभी तरह के टूरिस्ट और फैमिली वीजा को जारी करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में फैमिली रियूनियन वीजा को भी शामिल किया गया है। हालांकि, डॉक्टर्स आदि को इस नियम से बाहर रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि अभी फिलहाल कुवैत में वीजा प्रक्रिया को लेकर कई तरह के सुधार और शर्तों पर काम हो रहा है।
सभी residency affairs departments को भेजी गई सूचना
बताते चलेगी यह कहा गया है कि सभी residency affairs departments को सोमवार को इस बात की मौखिक सूचना दे दी गई है। सभी डिपार्टमेंट कोई आदेश दे दिया गया है कि अगले आदेश तक प्रवासियों को किसी भी तरह का एंट्री वीजा न दिया जाए।