कई पदों पर है वैकेंसी
ओमान श्रम मंत्रालय ने प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर नौकरी की घोषणा की है। बताया गया है कि North Al Batinah Governorate के प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर स्थान रिक्त हैं।
वेबसाइट पर दी गई है जानकारी
श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि North Al Batinah Governorate के प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर नौकरी उपलब्ध है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। श्रम मंत्रालय की वेबसाइट www.mol.gov.om इसकी जानकारी दी जा सकती है।