डिलीवरी कम्पनियों के लिए नए निर्देश जारी
Kuwait में फूड डिलीवरी कम्पनियों के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। मीटिंग के दौरान आंतरिक मंत्रालय के अंडरसेक्रेटरी, Traffic and Operations Major General के असिस्टेंट, वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी, कुवैत नगरपालिका और Public Authority for Food and Nutrition ने मिलकर यह फैसला लिया है।
क्या होंगे नियम?
ड्राइवर के पास स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए। ड्राइवर के पास एक यूनिफॉर्म होना चाहिए। डिलीवरी वाहन पर कम्पनी का स्टीकर होना चाहिए। Delivery driver का ईकामा उसी कम्पनी का होना चाहिए जिस कम्पनी में वह काम करता है।
मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह सारे नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे और जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।