Honda Activa Electric version launching: दिवाली और धनतेरस के मौके पर दोपहिया वाहनों की बिक्री काफी तेजी से हो रही है. हर कंपनी कुछ ना कुछ ऑफर जारी कर लोगों को अपने मौजूदा गाड़ियां बेचने में लगी हुई है. वही नई गाड़ी खरीदने वाले लोगों के लिए कुछ अपडेट ऐसी आई है जिससे वह अपनी अगली गाड़ी खरीदने से पहले एक बार सोच सकते हैं.
स्कूटी में आया इलेक्ट्रिक
भारत में स्कूटी में इलेक्ट्रिक स्कूटी काफी चलन में बढ़ रही है. झट से चार्ज हो जाने और सैकड़ों किलोमीटर के रेंज के साथ लोग किफायती यात्रा का फायदा ले रहे हैं. नए ब्रांड के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च किए जाने की वजह से अभी मार्केट में वैसा रिस्पांस नहीं मिल पाया है जैसा मौजूदा ब्रांड के गाड़ियों का है.
HONDA ACTIVA इलेक्ट्रिक में.
भारत के एक भरोसेमंद दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह अपना सबसे एक सफल गाड़ी होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक स्कूटी अगले महीने नवंबर में लांच करने जा रही है. आपको बताते चलें होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दो पहिए स्कूटी में से एक है.
कीमत और रेंज.
गाड़ी के कीमत और रेंज की बात करें तो होंडा एक्टिवा महज 70000 रुपए से 80000 रुपए के बीच में लांच होने जा रही है और इसका रेंज 120 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर तक के बीच में होगा.
मिलेगा सब्सिडी सस्ता रहेगा खरीदना.
वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना दिल्ली हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी के कारण खरीदना अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ता रहेगा.
मौजूदा पेट्रोल होंडा एक्टिवा की कीमत.
मौजूदा समय में होंडा एक्टिवा पेट्रोल की कीमत लगभग ₹72000 है और इस पर रोड टैक्स इत्यादि लगाकर इसकी कीमत 77000 रुपए से शुरू हो जाती है. अब इसी कीमत के बीच में इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा कहना लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है.
Booking चालू.
कई जगहों पर इस गाड़ी की फ्री बुकिंग इंफॉर्मेशन रिक्वेस्ट ऑनलाइन ली जा रही है जिसमें bikedekho.com प्रमुख है.