न करें राष्ट्रीय प्रतीक या झंडे का इस्तेमाल
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार Ministry of Commerce, Industry and Investment Promotion से बिना लाइसेंस लिए राष्ट्रीय प्रतीक या झंडे का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
हो सकती है कानूनी कार्यवाई
बताते चलें कि कहा गया है कि Royal Emblem का प्रयोग अगर बिना परमिट के किया गया तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी। खबर हो कि national emblem, national flag या the Oman map के इस्तेमाल लिए मंत्रालय से परमिट लेना होगा।
कानून के मुताबिक कमर्शियल ब्रांड में इनके प्रयोग प्रतिबंधित है। किसी भी ज्वेलरी, प्रोडक्ट या कहीं भी राष्ट्रीय प्रतीक या झंडे का इस्तेमाल न करें।