नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बुधवार तड़के सुबह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप उत्तराखंड में भी 3.1 के तीव्रता के साथ उत्तरकाशी में सुबह 2:19 पर आया.
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 28-12-2022, 01:52:02 IST, Lat: 28.36 & Long: 83.22, Depth:10 Km ,Location: 201km NNE of Ayodhya, Uttar Pradesh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/9v3PNeRHA7@Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/0nl1KpNIkW
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 27, 2022
कई बार आ चुका है भूकंप
बता दें कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले 19 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप आया था और उससे पहले 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती कांपी थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल 4 से 5 सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल हो रही है।
Uttarakhand | An earthquake of 3.1 magnitudes jolted Uttarkashi at 2.19 am (IST)
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
नेपाल में भी आया भूकंप
उत्तराखंड के अलावा, नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC) नेपाल के अनुसार बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। देर रात जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।