नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बुधवार तड़के सुबह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप उत्तराखंड में भी 3.1 के तीव्रता के साथ उत्तरकाशी में सुबह 2:19 पर आया.

 

 

कई बार आ चुका है भूकंप

बता दें कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले 19 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप आया था और उससे पहले 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती कांपी थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल 4 से 5 सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल हो रही है।

नेपाल में भी आया भूकंप

उत्तराखंड के अलावा, नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC) नेपाल के अनुसार बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। देर रात जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.