Shares to buy today. लगातार गिरने के बाद भारतीय मार्केट में पिछले 2 दिनों में निवेशकों को फिर से उछाल दिया और भारी मुनाफे के साथ 2 दिन मार्केट बंद हुआ. मार्केट में बैंक के शेयर दोबारा से प्रॉफिट करते नजर आए. आज SGX NIFTY के लाल निशान में रहने की वजह से भारतीय मार्केट का ओपनिंग धीमा हो सकता है लेकिन विशेषज्ञों ने कई बैंकिंग शेयरों पर अपने नजर लगाए रखने के लिए कहा है.
Ganesh Dongre, Senior Manager – Technical Research at Anand Rathi
- BUY HDFC Bank at ₹1,632, stop loss ₹1,590, target ₹1,720
- BUY Affle at ₹1,050, stop loss ₹1,015, target ₹1,110
Anuj Gupta, Vice President – Research at IIFL Securities
- Buy State Bank of India (SBI), stop loss ₹580, target ₹635
- Buy Federal Bank, stop loss ₹127, target ₹142
Sumeet Bagadia, Executive Director at Choice Broking
- Buy Bata, stop loss ₹1,610, target ₹1,670-1,680
- Buy Asian Paints, stop loss ₹3,050, target ₹3,160-3,200
इन सबके अलावा पिछले दो दिनों में IRFC, YES BANK, SUZLON इत्यादि ने दोबारा से रिकवरी किया है और इनके शेयरों में भी तेजी देखी जा सकती है.