Apple iPhone 15 की जानकारी बाहर आ गई है. मशहूर टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन 15 को 2023 में लांच करने के लिए पाइप लाइन में रखा है लेकिन इससे जुड़ी हुई कई जानकारियां बाहर आ गई हैं. इन जानकारियों में मोबाइल के फीचर्स और कीमत को लेकर खुलासा है.
iPhone 14 से सीखा का सबक.
आईफोन 14 लॉन्च के बाद सेल में उस तरीके से दबदबा नहीं बना पाया जैसे कि अन्य आईफोन ने बनाए थे इसका सीधा कारण मोबाइल की कीमत और उसमें उपलब्ध फीचर का बे तरतीब तालमेल था. लेकिन आ रहे आईफोन 15 में बेहतर मूल्य निर्धारण किया गया है.
महज़ 799$ में आएगा iPhone 15
रिपोर्ट के अनुसार आईफेम 15 महाड $799 अर्थात 64000 भारतीय रुपए के आसपास में लॉन्च हो जाएगा. इसकी कीमत अलग-अलग मॉडल को लेकर अलग-अलग होगी लेकिन बेस मॉडल की कीमत $799 होगी. ज्यादा कीमत होने की वजह से आईफोन 14 मार्केट में जगह नहीं बना पाई और इसके हायर वैरीअंट के मैन फैक्चरिंग को भी रोकना पड़ा जिसका सीधा संबंध मार्केट में उपलब्ध कम मांग से था.
iPhone 15 features
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि आईफ़ोन 15 में मौजूदा आईफोन 14 के कैमरे होंगे लेकिन यह पूरा नया आईफोन मजबूत मैटेलिक बॉडी का संगम होगा जो गिरने पर भी टूटने के खतरे से बाहर होगा और पानी के अंदर जाने से भी गीले होने का डर नहीं होगा.