ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाई गई
सोमवार को Low-cost airline Go First ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाई है। एयरलाइन में ने ऐसे सेल की घोषणा की है जिसमें ट्रेन के टिकट के दाम में हवाई सफर किया जा सकता है। ‘Travel India Travel’ sale में यात्री 16 से 19 जनवरी तक कम कीमत में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस सेल के तहत 1,199 की शुरुवाती कीमत पर सेल की व्यवस्था शुरू की गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है सेल
बताते चलें कि एयरलाइन के अनुसार, सेल में डिस्काउंट के तहत घरेलू यात्रियों को हवाई टिकट 1,199 रुपय की शुरुवाती कीमत और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 6,599 रुपय की शुरुवाती कीमत में फ्लाइट टिकट मिल जाएगा। Kaushik Khona, Chief Executive Officer, GO FIRST का कहना है कि इस सेल का मकसद यात्रियों को आरामदायक सुरक्षित और अफॉर्डेबल travel experience देना है।
नहीं दिया जाएगा रिफंड
AIRLINE ने कहा है कि यह promotional fares है और चुनिंदा समय के लिए लागू होगा। यह भी ध्यान रखें कि इसपर रिफंड की सुविधा नहीं दी जा रही है। Go First ने कहा है कि बुकिंग के समय सीट की मौजूदगी के हिसाब से सभी लोगों को इस सेल का लाभ दिया जाएगा। वहीं promotional ticket prices केवल डायरेक्ट फ्लाइट पर उपलब्ध होंगे।