अब रेलवे के सफर के दौरान आपका जीवन और आसान हो जाएगा. IRCTC के तरफ से नई सुविधा का ऐलान कर दिया गया है जिसके फलस्वरूप आपको रेलवे सफर के दौरान महज एक व्हाट्सएप पर कई सुविधाएं मिल जाएंगे. रेलवे की तरफ से उपयोग के लिए 870001323 मोबाइल नंबर जारी किया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं की क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी आपको इन व्हाट्सएप नंबर से.
रेलवे सफर के दौरान बस देना होगा PNR
अगर आप रेलवे सफर कर रहे हैं तो आप अपने पीएनआर को इस मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर दर्ज करके खाना को ऑर्डर कर सकते हैं. आपके पीएनआर से आपके सीट की जानकारी लेते हुए आपका खाना अगर लंबा अवधि किसी स्टेशन पर ट्रेन रुक जाता है तो वहीं मिल जाएगा अन्यथा अगले पड़ाव पर आपका खाना आपके पास पहुंच जाएगा.
दिए गए तो WhatsApp पर ही आएगा बिल
अगर आप अपने साथ लेकर नहीं चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपको काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि पेमेंट के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प आपको व्हाट्सएप पर बिल के साथ मिल जाएंगे जिसके भुगतान के बाद आपके खाने को आप तक उपलब्ध करा दिया जाएगा.
नहीं ऑनलाइन किया पेमेंट तब भी मिलेगा खाना.
अगर आपने ऑनलाइन पेमेंट भुगतान को नहीं चुना है तब भी आपको खाना मिल जाएगा और उसका भुगतान आपको खाना मिलने के साथ कैश ऑन डिलीवरी रूप में करना होगा. नए विकल्प के साथ ट्रेनों में खाना को ऑर्डर परिवार के लोग भी कर सकेंगे और यह खासकर से उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा जिनके बुजुर्ग या बच्चे ट्रेन सफर में हो और उनके साथ कुछ अन्य लोग ना जा रहे हो.
मिलेगा मुफ़्त ख़ाना
रेलवे के नियम के अनुसार अगर किसी भी स्थिति में खाने के साथ Bill नहीं दिया जाता है तो वैसी स्थिति में तुरंत आप पैसे देने से इंकार कर सकते हैं और अगर आपको पैसे लेने के लिए कोई तंग कर रहा है तो आप रेलवे हेल्पलाइन 139 को सूचित कर सकते हैं.