OnePlus ने कई प्रोडक्ट किया लॉन्च
अभी फिलहाल ही OnePlus का क्लाउड 11 इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में पहले टैबलेट OnePlus Pad के साथ Oneplus 11 5G, OnePlus Buds Pro 2, Oneplus 11Rऔर OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी लॉन्च किया है। तो अगर आप भी टैबलेट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह बढ़िया मौका हो सकता है, ब्रांड न्यू लॉन्च्ड OnePlus Pad खरीद सकते हैं। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
क्या है OnePlus Pad के फीचर्स?
यह पैड MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2800×2000 रिजॉल्यूशन, 296 पीपीआई और 500 निट्स की ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 11.61 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसका वजन 552 ग्राम है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 67 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग पैक वाली 9,510mAh बैटरी दी गई है। वहीं अगर पैड के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।