Federal Bank ने भी ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
Reserve Bank of India ने अभी फिलहाल ही 8 फरवरी को Repo rate में 25 basis points की बढ़ोतरी कर 6.50 percent कर दिया है। इसके बाद एसबीआई, एचडीएफसी, यूनिटी स्मॉल बैंक सहित कई बैंकों ने अपने सेविंग, RD और FD दरों में बढ़ोतरी की है। Federal Bank ने भी अपने 2 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 17 फरवरी, 2023 से लागू हो जाएंगी।
बताते चलें कि अब बैंक 7 दिन से लेकर 2223 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 3.00% से लेकर 6.60% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 7.25% ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।
इतना मिल रहा है ब्याज
बैंक 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 3.00% की ब्याज दर, 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.25% की ब्याज दर, 46 दिनों से 60 दिनों की जमा अवधि पर फेडरल बैंक से 4.00% की ब्याज दर, 61 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर 4.25% की दर, 91 और 119 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% की दर, 120 और 180 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.75% की दर, 181 दिनों से 270 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 5.75% की ब्याज दर और 271 दिनों में एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वालों पर 6.00% की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है।
वहीं बैंक 15 महीने से कम की जमा राशि पर 6.80% की ब्याज दर और 15 महीने से दो साल तक की जमा राशि पर 7.25% की ब्याज दर पेशकश कर रहा है। बैंक तीन साल से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.75% ब्याज दर और तीन साल से 2223 दिनों और उससे अधिक की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.60% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।