देशभर में सस्ता कपड़ा खरीदने के लिए व्यवसाय और शादियों के मौसम में लोग गुजरात के सूरत पहुंचते हैं. बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान समय मध्य प्रदेश और उड़ीसा के लोग भी सूरत से जाकर सस्ते कपड़े खरीद कर व्यापार करते हैं और शादी के मौसम में बचत करते हैं.
नहीं जाना पड़ेगा सूरत. नए टैक्सटाइल पार्क को मंजूरी.
अब लोगों को एक और बड़ा टेक्सटाइल पार्क मिलने जा रहा है जोकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और हरदोई में लगभग 1000 एकड़ में फैला हुआ होगा. प्रधानमंत्री मेगा एकाकृत वस्त्र एवं प्रधान योजना के अंतर्गत यह टैक्सटाइल पार्क स्थापित हो रहा है जिसके लिए एमओयू हुआ है।
इस नए टैक्सटाइल पार्क की स्थापना के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब वस्त्र का निर्माण होना शुरू हो जाएगा और उसके लिए जरूरत पड़ने वाली सारी चीजों की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी।
लखनऊ, हरदोई में टेक्सटाइल पार्क के निर्माण के साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई में खादी, रेशम, कॉटन इत्यादि के वस्त्रों की निर्माण होने शुरू हो जाएंगे और हर प्रकार के साड़ी और अन्य गारमेंट यहां पर आसानी से थोक भाव रेट पर मिलने शुरू हो जाएंगे।
अभी लखनऊ में मशहूर चिकन साड़ी और चिकन सूट देश भर में प्रसिद्ध है। इसे खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं तो वहीं विदेशों में भी इसकी भरपूर डिमांड मिलती है। इसमें टैक्सटाइल पार्क के बनने से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार झारखंड और अन्य राज्यों को भी सीधे तौर पर सस्ते कपड़े व्यापार करने में फायदा होगा।