Google I/O 2023: गूगल कंपनी का साल का सबसे बड़ा इवेंट आई और डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट इस साल 10 मई को होने जा रहा है ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, इस इवेंट में गूगल कंपनी Android 14, Google Pixel 7a, Pixel Fold और Pixel Tablet जैसे प्रोडक्ट की अनाउंसमेंट कर सकता है, और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि Google कंपनी अपने इस इवेंट में अपकमिंग Pixel 8 के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकती है।
Google I/O 2023 Event
1. Pixel 7a
इस इवेंट में गूगल अपने Pixel 7a स्मार्टफोन के बारे में अनाउंसमेंट कर सकता है और Rumors से ऐसा पता चला है कि फोन में आपको 6.1-inch की OLED डिस्पले मिलेगी FullHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और ऐसा भी एक्सेप्ट किया जा रहा है कि फोन में आपको Tensor G2 वाला चिपसेट मिलेगा और साथ में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी।
2. Pixel Tablet
Pixel Tablet को पहली बार पिछले साल हुए इवेंट में शोकेस किया गया था और अब ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस साल वाले इवेंट में इस Pixel Tablet को कंपनी की तरफ से लांच किया जाएगा और आपको इसमें प्रीमियम डिजाइन मिलेगा और Pixel 7a फोन की तरह इस टैबलेट में भी Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा और यह 11-इंच की LCD स्क्रीन के साथ आ सकता है।
यह भी देखें: Nothing Phone 2 के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस आए ऑनलाइन, जानिए इनके बारे में
3. Pixel Fold
गूगल अपने इस इवेंट में अपने फोल्डेबल फोन को अनाउंसमेंट कर सकता है और यह फोन Oppo कंपनी के Find N और Find N 2 और Samsung कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन को कड़ी टक्कर देगा और आपको इस फोल्डेबल फोन में 7.6-इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।
4. Android 14
गूगल का जो यहां इवेंट होता है वह मैनली गूगल कंपनी के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ज्यादा फोकस करता है और आपको इस इवेंट में Android 14 की अनाउंसमेंट देखने के लिए मिल सकती है और इसमें आपको रिफाईनमेंट और सिक्योरिटी सिस्टम और भी इंप्रूव मिलेगी और बहुत सारे एडवांस कस्टमाइजेशन फीचर मिलेंगे।