TATA Safari: टाटा कंपनी की three-row गाड़ी सफारी पर मई 2023 वाले महीने में ₹40,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है और यह डिस्काउंट 31 मई 2023 तक एप्लीकेबल रहेगा और इस डिस्काउंट को आप एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और रूरल डिस्काउंट के फॉर्म में क्लेम कर सकते हैं और अभी रिसेंटली टाटा कंपनी की से गाड़ी को BS6 2 इंजन का अपडेट भी मिला है कंपनी की तरफ से।
TATA Safari Price & Mileage
आपको इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से 6 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, इस गाड़ी के बेस वेरिएंट XE की कीमत 15.65 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट XZ+ की कीमत 25.01 लाख है और यह गाड़ी स्पेशल “डार्क” एडिशन और “रेड डार्क” एडिशन में भी अवेलेबल है और इस गाड़ी के डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 16.14 kmpl की है और डीजल AT की की माइलेज 14.08 kmpl की है।
यह भी देखें: MG Hector की कीमतें ₹61,000 तक बढ़ी और MG कंपनी ने किया नया Shine वेरिएंट इंट्रोड्यूस
Segment Rivals
इस गाड़ी के इंडियन कार मार्केट में इस सेगमेंट में जो सबसे बड़े राइवल है, वह MG Hector Plus, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar है और इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन और इसका फेसलिफ्ट इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पाई किया गया है और यह गाड़ी दोनों सिक्स-सीटर और सेवन-सीटर कंफीग्रेशन के साथ आती है।
Engine & Transmission
और आपको इस गाड़ी में 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो इस कंपनी की है TATA Harrier गाड़ी में भी ऑफर किया जाता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इस इंजन में आपको 170PS की पावर और 350Nm का टार्क मिलता है।