होंडा अपनी शाइन 100 की बाजार में धमाकेदार एंट्री कराना चाहती है। इसी वजह से कंपनी इस अफोर्डेबल मोटरसाइकिल पर शानदार ऑफर लेकर आई है। होंडा ने इस बाइक पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।
वैसे तो कंपनी इस पर 7 साल की वारंटी दे रही है, लेकिन वारंटी को 3 साल तक एक्सटेंड कराने का ऑफर भी मिल रहा है। इस तरह ये 10 साल वारंटी वाली मोटरसाइकिल बन जाएगी। हालांकि, लॉन्चिंग के समय इसे 6 साल की वारंटी मिल रही थी। इसके अलावा, कंपनी ने राजस्थान, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में इसकी शुरुआती कीमत 62,900 रुपए तय की है। महाराष्ट्र में इसकी कीमत 64,900 रुपए है। यानी ये इन राज्यों में 2,000 रुपए सस्ती मिलेगी। बता दें कि होंडा की इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होगा। ऐसे में हम आपको दोनों मॉडल का अंतर भी बता रहे हैं।
डिजाइन : होंडा शाइन 100 Vs हीरो स्प्लेंडर प्लस
इन दोनों मोटरसाइकिल के डिजाइन और कलर्स की बात की जाए तो डिजाइन के मामले में ये एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। होंडा शाइन 100 का डिजाइन शाइन 125 से लिया गया है। हालांकि, उसकी तुलना में ये थोड़ी कम बल्की है। दूसरी तरफ, हीरो स्प्लेंडर सालों से अपनी एक आइडियोलॉजी के साथ आ रही है। इसका स्क्वॉयर आउटलाइन डिजाइन दिया है। इनकी हेडलाइट में भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो होंडा शाइन 100 में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, स्प्लेंडर प्लस को 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
इंजन : होंडा शाइन 100 Vs हीरो स्प्लेंडर प्लस
बात करें दोनों बाइक के इंजन तो यहां इनमें समनता देखने को मिलती है। दोनों में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन दिया है। दोनों इंजन 7.6Bhp का पावर जनरेट करते हैं। हालांकि, दोनों के टॉर्क में मामूली अंतर है। होंडा शाइन 100 का टॉर्क 8.05 Nm है, जो हीरो स्प्लेंडर प्लस का टॉर्क 8.05 Nm है। दोनों मोटरसाइकिल में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। वहीं, इनका माइलेज 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
हार्डवेयर : होंडा शाइन 100 Vs हीरो स्प्लेंडर प्लस
नई होंडा शाइन 100 के साथ-साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। दोनों बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक ब्रेकिंग मिलता है। फीचर्स की बात करें तो शाइन 100 में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जबकि स्प्लेंडर प्लस के रेंज-टॉपिंग XTEC वैरिएंट का फैंसी डिजिटल कंसोल मिलता है।
कीमत : होंडा शाइन 100 Vs हीरो स्प्लेंडर प्लस
इन दोनों मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ा अंतर देखने को मिलता है। न्यू होंडा शाइन 100 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपए है। हालांकि, इसके अन्य वैरिएंट की कीमत क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,420 रुपए है। यानी दोनों के बीच 7 हजार से भी ज्यादा का अंतर है। स्प्लेंडर प्लस के अन्य वैरिएंट की कीमतें 73,660 रुपए, 73,660 रुपए और 74,710 रुपए है।