कर्नाटक में कांग्रेस नेता Siddaramaiah CM बनेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख DK Shivakumar को डिप्टी सीएम की पोस्ट मिलेगी। दोनों की शपथ ग्रहण 20 मई को होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस संबंध में अंतिम फैसला ले चुके हैं।
आज शाम कांग्रेस CLP की बैठक
18 मई शाम 7 बजे राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल (CLP) की बैठक भी बुलाई गई है। गौरतलब है कि सिद्धारमैया 75 साल के हैं, जबकि डीके शिवकुमार ने हाल ही में 60 साल पूरे किए हैं।
डीके का पत्ता क्यों साफ हुआ
कयास लगाए जा रहे थे कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय समेत केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और कांग्रेस पार्टी की किरकिरी से बचने के लिए कवायद की गई।
पांच दिनों की माथापच्ची के बाद निकला नतीजा
गौरतलब है कि कर्नाटक में सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर गत 13 मई से ही माथापच्ची हो रही थी। 34 साल बाद मिली बड़ी कामयाबी पर कांग्रेस की सियासी रणनीति को धार देने में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को श्रेय दिया जा रहा है।
20 मई को शपथ ग्रहण समारोह
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को आयोजित होगा। इस खबर में कहा गया कि कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम सहमति से सिद्धारमैया को सीएम चुना है।
गवर्नर गहलोत दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ
रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार सिद्धारमैया की कैबिनेट में नबर टू होंगे। राज्यपाल थावरचंद गहलोत दोनों को 20 मई की दोपहर बाद शपथ दिलाएंगे। इसी के साथ कांग्रेस की कथित खींचतान खत्म हो गई है।
CLP मीटिंग में सेंट्रल ऑब्जर्वर भी रहेंगे
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बुधवार देर रात तक मंथन के बाद पार्टी सुप्रीमो खड़गे अंतिम नतीजे पर पहुंचे। ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (AICC) के सेंट्रल ऑब्जर्वर को बेंगलुरु में CLP मीटिंग के लिए भेजा गया है।
72 घंटे में नई कैबिनेट के गठन का आश्वासन
इससे पहले कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि आगामी 72 घंटे में कर्नाटक में नई कैबिनेट का गठन हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा 24-48 घंटे के भीतर हो जाएगी।
224 सीटों वाली विधानसभा में किस पार्टी को कितनी सीटें
विगत 13 मई को आए चुनावी नतीजों में 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 135 पर स्पष्ट जीत मिली। कांग्रेस के अलावा बाकी पार्टियों में भाजपा (66 सीट) और पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जनली दल सेकुलर (JDS) को 19 सीटें मिली हैं। चार अन्य उम्मीदवारों की जीत हुई है।