Suzlon Energy Share में जहां तूफानी तेजी देखने को मिली थी वहीं अब इस तूफान पर ब्रेक लग गया है। पिछले दो कारोबारी दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं और निवेशकों के पैसे डूबे हैं। सबके बीच उर्जा क्षेत्र से Reliance Power (RPOWER) के शेयर ने लोगों को अपना नया ठिकाना मल्टीबैगर का बनाया है।
महीने भर में पैसा हुआ डेढ़ गुना।
रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 9.05 रुपए पर थे वही आज इस शेयर की कीमत 16.75 रुपए है. महज एक रुपए कुछ पैसे बढ़ने के साथ 52 सप्ताह में ही यह शेयर निवेशकों के पैसे को दोगुना कर देगा.
अभी अगर पिछले 1 महीने की बात की जाए तो कंपनी ने लगभग 44.4% का रिटर्न अपने निवेशकों को लौट आया है. महज एक महीने पहले इस शेयर की कीमत 11.60 रुपए थी.
Suzlon के जैसा है हाल
इस शेयर को भी आप गौर से देखें तो यह अपने शुरुआती दिनों में ₹274 के ऑल टाइम हाई पर रहा था और उसके बाद टूट कर महज ₹1 के आसपास 2020 में पहुंच गया था.
2020 से अब तक बात की जाए तो यह शेयर कई लोगों के लिए मल्टीबैगर साबित रहा है 27 मार्च 2020 को इसकी कीमत महज 1.15 रुपए थी और आज जब इसकी कीमत 16.75 रुपए है तो निवेशकों को लगभग 10 गुना से भी ज्यादा फायदा मिल चुका है.
महज 3 साल में 10 गुना प्रॉफिट देने वाला यह शेयर कई लोगों के लिए किसी जैकपोट मल्टीबैगर से कम नहीं है.